एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी ने बाढ प्रभावित गांवों में बाढ की स्थिति का निरीक्षण किया

एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी ने बाढ प्रभावित गांवों में बाढ की स्थिति का निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन ।
अजय रावत ।

सिरौलीगौसपुर। अलीनगर रानीमऊ तट बांध के भीतर बसे गांवों तेलवारी इटहुवा करोनी का एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी ने राजस्व टीम के साथ निरीक्षण किया एंव ग्रामीणों से बात चीत किया।

रविवार को एस डी एम आनन्द तिवारी रामकरण रावत लेखपाल आदि के साथ तेलवारी गांव पंहुचे जंहा बाढ से प्रभावित ग्राम वासी सुरेश सिंह से बाढ के सम्बंध में विस्तृत रुप से वार्ता किया। सुरेश सिंह ने एस डी एम को बताया कि बाढ का पानी घटकर जब नदी के पेटे में आता है तब तब नदी में भंवर, बनती है उसी गहरी भवर मशीना के चलते नदी जमीनों का कटान शुरु कर देती है।तेलवारी से इटहुवा के मध्य आंशिक रूप से कटान हो रही है। इटहुवा पूरब में भी एस डी एम ने ग्रामीणों से मुलाकात कर बाढ की स्थिति की जानकारी ली है। सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान से काफी नीचे आ गया है किन्तु चेतावनी लेबल से ऊपर बह रहा है।