सूफी संतों ने दिया कौमी एकता का संदेश : फरीद किदवई

सूफी संतों ने दिया कौमी एकता का संदेश :  फरीद  किदवई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।सूफी संतों ने हमेशा भाईचारे व इंसानियत का संदेश दिया है उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर मनुष्य सुखमय जीवन जी सकता है । यह बात कस्बा बदोसराय स्थित सूफी संत हजरत मलामत शाह रहमतुल्ला अलैह की दरगाह के सालाना उर्स पर तीन दिवसीय मेले का कौमी एकता द्वार पर फीता काटकर उद्घाटन करते हुए रामनगर विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई ने कही उन्होंने कहा कि सूफी संतों ने हमेशा कौमी एकता का संदेश दिया है जिससे उनके बताए रास्ते पर चलकर मनुष्य अमन चयन की जिंदगी जी सके आपसी भाईचारे की मिसाल कायम की जा सके तत्पश्चात उन्होंने उनकी मजार की चादरपोसी करके मुल्क के अमन चैन की दुआ मांगी । इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष इन्तिइखाब आलम नोमानी परवेज अहमद मास्टर लड्डन अब्दुल रहीम हाजी मुश्ताक अहमद मेला कमेटी अध्यक्ष वैश चौधरी अब्दुल रहमान अब्दुल वारिस आमिर खान के अतिरिक्त गांव के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे ।