कैंप में 42 ने कराया ओटीएस में पंजीकरण, पांच लाख हुए जमा

निष्पक्ष जन अवलोकन

कैंप में 42 ने कराया ओटीएस में पंजीकरण, पांच लाख हुए जमा

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। तहसील क्षेत्र के गांव अगोल में शुक्रवार बुधवार को बिजली विभाग की ओर से चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत एक शिविर को आयोजित किया गया। जिसमें गांव के कुल 17 लोगों ने शिविर में पहुंचकर अपना ओटीएस में पंजीकरण कराया। इस मौके पर राजेश कुमार, प्रेमपाल, सूरजपाल, अजय कुमार, विजय कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं नगर के बिजलीघर पर 25 लोगों ने ओटीएस अपना कराया। साथ ही विभाग ने करीब पांच लाख रूपए की बकाया धनराशि को भी उपभोक्ताओं से जमा कराया गया। जेई दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने वाली सरकार की ओर से ओटीएस योजना चालू किया गया है। जिसमें बड़े बकाएदार अपना पंजीकरण कराकर अपनी धनराशि को किस्तों में जमा कर सकते है। उनको सरचार्ज में भी छूट प्रदान की जाएगी।