केयान इंडस्ट्रीज के एमडी विनय कुमार सिंह सहित तमाम राजनीतिज्ञ एवं गाणमान्य व्यक्तियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए
निष्पक्ष जन अवलोकन
विजय कुमार सैनी
संत कबीर नगर। केयान डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह व कारगिल युद्ध में शामिल महत्मा सिंह बलिया की माता जी का ब्रह्मभोज में जहां पौराणिक मान्यताओं के अनुसार विधि विधान से सारे कर्मकांड पूरे हुए वहीं तेरही के दिन शोकाकुल परिवार ने अपने आगंतुकों का सम्मान सहित आदर करते हुए ब्रह्मभोज में शामिल देवतुल्य अतिथियों को पाकर उनके प्रति कृतज्ञता जताई। ज्ञातव्य हो कि आत्मा नंद सिंह,महात्मा सिंह दोनो भाई की पूज्य माता जी का 97 वर्ष से भी अधिक उम्र में निधन हो गया जबकि पिता का साया पिछले वर्ष 30 जनवरी 2023 को ही 96 वर्ष की अवस्था में हुआ। प्रदेश में जनसेवा के लिए विख्यात मंधाता सिंह जी के नेतृत्व में जहां जिले भर में गरीबों को कपड़े और ऊनी वस्त्र भेंट करने की पुरातन परम्परा रही है वहीं आज भी दर्जनों जरूरतमंदों को श्री मंधाता सिंह के द्वारा कम्बल वितरण किया गया। शांति भोज में हिस्सा लेने के लिए गोरखपुर से महानगर के वरिष्ठ भाजपा नेता दिव्येंदु नाथ श्रीवास्तव, पप्पू चंद ,डी ए वी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, खलीलाबाद से पत्रकार राघवेंद्र त्रिपाठी,देवरिया से पत्रकार राम प्रताप पांडे, हरिकेश बहादुर सिंह ,रसड़ा मथुरा डिग्री कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह,विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज ,सीबीएस गैस एजेंसी के ऑनर शब्लू सिंह,भाजपा नेता अंकित सिंह दीपू ,पंकज सिंह बलिया से सुरेंद्र सिंह , बलिया जिले के समस्त विकास खंडों के भूतपूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने पहुंच कर भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया । विशेष रूप से केयान डिस्टिलिरिज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विनय कुमार सिंह, आईजीएल के डीजीएम शैलेशचंद, अमित पांडेय, प्रधान अजय यादव,वकील हनुमान यादव,राजू यादव, मेहर सिंह, डॉ के के सिंह ,रणधीर सिंह,सुर्यनारायण पांडेय,सुनील यादव सहित दर्जनों गांव के संभ्रांत लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी कर दोनो भाइयों के साथ पूरे परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर शांति भोज में हिस्सा लिया। आखिर में सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए स्व0 माता राजेश्वरी सिंह के कर्मठ जीवन, बड़े मन,मजबूत मन, के साथ उनकी कृतियों को स्मरण कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए , इस शांति भोज में आए सभी के प्रति आभार जताया गया। परिवार के वरिष्ठ सदस्य रामशंकर सिंह,श्याम बहादुर सिंह,अजय सिंह,मुकेश सिंह, बिक्की भाई,मिंटू,शेरू,प्रशांत , निशांत सभी ने आए हुए अतिथि गणों के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।