केंद्रीय विद्यालय संगठन के 62वें स्थापना दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

केंद्रीय विद्यालय संगठन के 62वें स्थापना दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक हमीरपुर। केंद्रीय विद्यालय सुमेरपुर में केंद्रीय विद्यालय संगठन के 62वें स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक आरके गुप्ता, विशिष्ट अतिथि डा. भानु प्रताप सिंह व डा. विंदेश ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका पीबी रावत ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उनका स्वागत किया। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत के माध्यम से आए हुए गणमान्यों का स्वागत किया। स्कूल कैप्टन अंकुश ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से केन्द्रीय विद्यालय संगठन की सारगर्भित जानकारी प्रस्तुत की। छात्र अक्षय प्रताप सोनी ने अपने भाषण के माध्यम से केन्द्रीय विद्यालय संगठन के उत्कृष्ट शिक्षा के आयामों को प्रस्तुत किया। छात्रा आलिया व अदिति ने अपने एकल गीतों के माध्यम से केन्द्रीय विद्यालय की गौरवान्वित व भारतीयता से ओत-प्रोत शिक्षा प्रणाली को साझा किया। कक्षा छठवीं के छात्रों द्वारा नो फायर कुकिंग विषय के अंतर्गत विभिन्न पकवान तैयार किए गए। अतिथियों ने इनका अवलोकन किया।विद्यालय के शिक्षक निशांत कुमार ने केन्द्रीय विद्यालय के उद्देश्यों व मिशन पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने और अच्छे नागरिक बनने हेतु प्रोत्साहित किया। शिक्षक द्वारा केंद्रीय विद्यालय के लक्ष्यों को प्राप्त करने में विद्यार्थियों की महती भूमिका पर भी विस्तृत चर्चा की गई। अतिथियों ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद वचन प्रदान करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ व उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन छात्रा गौरी व आराध्या ने किया। अन्त में प्रभारी प्राचार्य गुरजीत सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षक अरविंद, आस्था, अनीता, अंकिता, अर्चना, कुलदीप, मयंक, राजेश, इंद्रेश, मानस, शिवम्, मनीष आदि उपस्थित रहे।