उत्तराखंड में भाजपा ने बागी प्रत्याशियों को 6 साल के लिए निष्कासित

उत्तराखंड में भाजपा ने बागी प्रत्याशियों को 6 साल के लिए निष्कासित

निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप

उत्तराखंड में भाजपा ने बगावत कर निर्दलीय चुनाव में भाग ले रहे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है ।पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आदेश अनुसार 9 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया । पार्टी ने यह फैसला उत्तराखंड में भाजपा नेताओं के बीच अनुशासन एवं और एकता को बनाए रखने के लिए किया है । बगावत करने वाले नेता । इसमें पूर्व जिला अध्यक्ष केसर सिंह नेगी ,अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही वीर भंडारी ,कुसुम चमोली ,प्रियंका थपलियाल ,और सभासद पद के लिए शुभम रावत ,दिनेश बिष्ट ,राकेश गोसादी ,प्रियंका आदि शामिल हैं।