अज्ञात कारणों से फिर भड़की आग, 130 एकड़ फसल खाक, फिर दिखी प्रशासन की लापरवाह

अज्ञात कारणों से फिर भड़की आग, 130 एकड़ फसल खाक, फिर दिखी प्रशासन की लापरवाह

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

फायर ब्रिगेड नदारद, किसानों की मेहनत राख में तब्दील

एकौना, देवरिया। तहसील क्षेत्र के एकौना थाना अंतर्गत बेलवा परसिया सिवान में आज फिर भीषण आग लग गई। प्रशासन की लापरवाही का नतीजा यह रहा कि लगातार दूसरे दिन आग लगने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची।            इस आग में लगभग 130 एकड़ खड़ी फसल जलकर खाक हो गई, जिससे विनोद सिंह, शशिविन्दु सिंह, इंजीनियर सिंह, दयानंद सिंह, कमलेश सिंह, गंगा यादव, यमुना यादव, भोकई यादव, हरि यादव, सुरेंद्र यादव आदि किसानों को भारी नुकसान हुआ। प्रभावित इलाकों में लालपुर परसिया, बेलवा, तिघरा खैरवा शामिल हैं।            इसके अलावा, कई लोगों का भूसा और झोपड़ियां भी जलकर राख हो गईं, जिनमें प्रमुख रूप से नारदमुनि का भूसा, तप्पे पासवान का भूसा और दिनेश पासवान की झोपड़ी व भूसा शामिल हैं।

 प्रशासन ने नहीं दी फायर ब्रिगेड की सुविधा

गौरतलब है कि पूर्व में ही भाजपा नेता डीके यादव ने ज्ञापन सौंपकर एकौना थाने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। यदि इस मांग को समय रहते स्वीकार किया जाता, तो आज यह तबाही रोकी जा सकती थी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा सकती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन और दमकल विभाग समय रहते हरकत में आता, तो यह बड़ी तबाही टाली जा सकती थी। अब किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई जा रही है।