हाइवे पर स्थित खाद-बीज की दुकान में चोरी
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित एक खाद-बीज की दुकान में मंगलवार की रात चोरों ने दुकान में घुसकर गुल्लक में रखी पांच सौ रुपए की नगदी चुराकर फरार हो गए। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। दुकान स्वामी मोनू फौजी ने बताया कि चोर छत के जरिए जीने से अंदर आए और उसके बाद दरबाजे का लॉक तोड़कर अंदर आ गए। जिसके बाद चोरों ने दुकान की गुल्लक में रखी करीब पांच सौ रुपए की नकदी को चुरा ले गए। उन्होनें इसकी सूचना थाना पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर इसकी जांच शुरु कर दी है।