नहीं हो रहा मुख्यमंत्री के आदेश का पालन गड्ढों में सड़क तलाशने पर मजबूर है ग्रामीण

नहीं हो रहा मुख्यमंत्री के आदेश का पालन गड्ढों में सड़क तलाशने पर मजबूर है ग्रामीण

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। नहीं हो रहा मुख्यमंत्री के आदेश का पालन गड्ढों में सड़क तलाशने पर मजबूर है ग्रामीण हरगांव सीतापुर --- प्रदेश के मुखिया ने अपने पहले कार्यकाल में ही प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का बीड़ा उठाया था लेकिन उनका आदेश धरातल पर कारगर नहीं हुआ जब दोबारा मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने पुनः अपना पहले वाला वायदा दोहराया बार-बार प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दिए जा रहे हैं आदेशों की स्थानीय स्तर के जिम्मेदारों द्वारा अवहेलना की जा रही है और सड़क गड्ढा युक्त हैं। आलम यह है कि लोग गड्ढों के बीच सड़क तलाश रहे हैं जिस कारण वाशिंदों को भारी परेशानी के बीच उन गड्ढा युक्त सड़कों से होकर अपने गंतव्य तक जाना पड़ता है।जिम्मेदार लोग मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में मशगूल हैं।इस बाबत लगातार खबर प्रकाशन के साथ जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी लोक निर्माण विभाग कुंभकर्णी नींद में मस्त हैं।कब सड़क बनेगी आखिर कब तक राहगीरों को नई सड़क मिलेगी।कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। लोक निर्माण विभाग चैन की नींद ले रहा है।मामला इस तरह से कि लहरपुर हरगांव मार्ग करीब 7किलोमीटर लहरपुर रोड स्थिति कोरैय्या का मुख्य मार्ग है यह सड़क पी डब्लू डी के अन्तर्गत आती है जिसे अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं किया गया हैं लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगो के दो पहिया वाहन पंचर हो रहे हैं पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। दोबारा के कार्यकाल मुख्यमंत्री का दोबारा सख्त आदेश था कि इकतिस अक्टूबर तक सारी सड़के गड्ढा मुक्त होनी चाहिए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ रोड जिस जर्जर स्थिति में थी उसी स्थिति में है। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी हैं। क्षेत्र के लोगों ने जिम्मेदारों से तत्काल सड़क को गड्ढा मुक्त किए जाने का आग्रह किया है। इसके अलावा लहरपुर को जाने वाला मुख्य मार्ग बसंतीपुर से महजिदिया पुल तक की सड़क पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुकी है इस सड़क का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराया गया था लेकिन इस सड़क की मरम्मत के लिएअब आला अधिकारियों के कान में यूं तक नहीं रेंग रही है जिले के अधिकारी भी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं जबकि इस मुख्य मार्ग से तकरीबन हजारों की तादाद में लोगों का आवागमन होता रहता है इस मार्ग पर गड्ढे इतनी भीषण और भयानक हैं कि लोगों को पैदल चलने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि जब सड़क के मानक में भारी घोटाले बाजी की जाएगी तो सड़क की मजबूती कैसे आएगी। खराब सड़क के कारण आने जाने वाले लोगों को दिन प्रतिदिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है चाहे वह बुनकर हो मजदूर हो या अन्य कोई सरकारी प्राइवेट कर्मचारी हो सभी लोगों को इस पर सुबह से लेकर रात तक आना-जाना रहता है।राहगीरों का जिम्मेदारों से कहना है कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग आम जनमानस की समस्या को गंभीरता से लेकर इस सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए। सड़क दुरुस्त हो जाने से आम लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा।