20 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत ।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। पहाड़ी- कर्वी मार्ग पर बीती रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक की मौत हो गई और एक को गंभीर हालत में इलाहाबाद रेफर किया गया ।बताते हैं कि रोहित उम्र लगभग 20 वर्ष पिता का नाम स्वर्गीय गोरेलाल निवासी सीतापुर बस स्टैंड के पास जो एक निमंत्रण में गया हुआ था रात में वापस आते समय थाना कोतवाली करवी अंतर्गत लोढवारा मोड के पास ही एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनो सड़क पर गिर गए और रोहित की मौत हो गई। बाइक में दो लोग सवार थे, साथ में साथी संदीप को भी गंभीर चोट लगी है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद इलाहाबाद के लिए रिफर कर दिया गया है. मृतक राजू कुशवाहा पत्रकार का चचेरा भाई है वह है दो भाई दो बहन थे पिताजी की 7- 8 साल पहले मृत्यु हो चुकी थी. रोहित बहुत ही होनहार अपने परिवार का लड़का था उसकी मौत से पूरे सीतापुर में शोक की लहर है।