हाइवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार पलटी, पांच लोग हुए घायल
बिजनौर-बदायूं हाइवे पर गांव कठौली के पास हुआ हादसा
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन । बिल्सी(बदायूँ)। शनिवार की रात करीब 12 बजे बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित गांव कठौली के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस हादसे में कार में सवार पांच युवक घायल हो गए, जिनका उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार कादरचौक क्षेत्र के एक गांव से नामकरण संस्कार की दाबत खा कर लौट रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी कावेंद्र मौर्य पुत्र डा.बीपी मौर्य अपने परिवार के ही गणेश मौर्य, गौतम मौर्य, राहुल मौर्य और राहुल शाक्य के साथ बीती शनिवार की रात कादरचौक के स्कॉर्पियो कार से नामकरण संस्कार की दाबत खाने के लिए गए। रात के करीब 11 बजे वह वापस बिल्सी को आ रहे थे। जैसे ही उनकी स्कॉर्पियो कार बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित गांव कठौली के पास पहुंची। तभी उनकी कार के आगे एक गन्ना से भरा एक टैक्ट्रर आ गया। जिसको ओवरटेक करते समय स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित हो गई। जो सड़क किनारे खंदी को पार करते हुए तेज रफ्तार के साथ एक खाली पड़े खेत में पलट गई। जिससे स्कॉर्पियो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही कार में सवार चालक समेत सभी पांच लोग घायल हो गए। आनन-फानन में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने सभी घायलों को नदर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी का हालत ठीक बताई जा रही है।