संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तृतीय अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। 23अक्टूबर को जिला कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आगामी माह अक्टूबर 2024 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु प्रथम अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ललितपुर डा0 इम्तियाज अहमद ने अभियान की संक्षिप्त रुप रेखा प्रस्तुत करते हुए बताया की संचारी से सम्बन्धित विभागों ने द्वितीय सप्ताह में अपनी कार्ययोजनानुसार कार्य किया है। पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा0 सौरभ सक्सेना द्वारा विभागों द्वारा किए गये कार्यों की विभागवार द्वितीय सप्ताह की उपलब्धि रिपोेेर्ट फीडबैक प्रस्तुत किया तथा एस0एम0ओ0 डब्लू0एच0ओ0 एवं डी0एम0सी0 यूनीसेफ ने भी अपना-अपना फीडबैक प्रस्तुत किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया की सभी विभाग अपनी गतिविधियों से सम्बन्धित माइक्रोप्लान के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। जिससे जनपद का फीडबैक एवं रैंकिंग राज्य स्तर पर उच्च स्थान पर रहे एवं पिछली कमियों को दूर करते हुए इस अभियान में सभी गतिविधियांॅ माइक्रोप्लान के अनुसार गुणवत्ता शत्-प्रतिशत पूर्ण करायें। अभियान में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, एस0एम0ओ0/डब्लू0एच0ओ0/डी0एम0सी0 यूनीसेफ आदि पार्टनर एजेन्सी एवं जनपद के समस्त चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी, सहायक मलेरिया अधिकारी, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक एवं मलेरिया निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।