शोपीस बना सार्वजनिक शौचालय में कई महीनो से लटका है सार्वजनिक शौचालय पर ताला मोतीपुर सेमरी प्रधान गुन्नू मास्टर

शोपीस बना सार्वजनिक शौचालय में कई महीनो से लटका है सार्वजनिक शौचालय पर ताला मोतीपुर सेमरी प्रधान गुन्नू मास्टर

निष्पक्ष जन अवलोकन। बदरूजमा चौधारी बलरामपुर,पचपेड़वा विकास खंड के मोती पुर सेमरी गांव में सार्वजनिक शौचालय का ताला कई महीनो से नही खुला,जिससे ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर हैं। पचपेड़वा विकास खंड के मोतीपुर सिमरी गांव में बंद रहते हैं सार्वजनिक शौचालय, कैसे मिलेगी खुले में शौच से मुक्ति। सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है लेकिन ग्राम प्रधान जिम्मेदारी निभाने से पीछे हट रहे हैं। सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है. साफ -सफाई के साथ-साथ यह भी व्यवस्था की जा रही है कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच के लिए न जाए, जिससे बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर हर ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालय भी बनाए हैं, लेकिन जनपद के पचपेड़वा विकास खंड के मोती पुर सेमरी में तस्वीर एकदम उल्टा है। दरअसल, यहां पर भारी-भरकम लागत से सार्वजनिक शौचालय गांव के बाहर तो बना दिए गए हैं लेकिन उन पर अक्सर ताला जड़ा रहता है और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लग रहा है। खुले में शौच जाने की व्यवस्था काफी पुरानी है,लेकिन सरकारों की मंशा है कि यह व्यवस्था खत्म हो और लोग खेतों में शौच जाने की बजाए या तो घरों में शौचालय बनवाएं और जो लोग घरों में शौचालय नहीं बनवा सकते या फिर रास्ते चलने वाले राहगीर अगर शौच करना चाहते हैं तो ऐसे लोगों के लिए सरकार ने यह व्यवस्था की है कि हर ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालय और स्नानागार स्थापित कराए जाएं। जब इस सम्बन्ध में हमारे संवाददाता ने गन्नू मास्टर प्रधान को फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने कह रहे हैं की कितनी भी खबर छाप लो हम पैसा देते हैं अधिकारियों को अब देखना है हमारे अधिकारी ऐसे प्रधानों पर क्या कार्रवाई करते हैं