मनरेगा में बिना काम का हो रहा है फर्जी भुगतान जिम्मेदार मोन

निष्पक्ष जन अवलोकन। बदरूजमा चौधरी। बलरामपुर जनपद विकासखंड गैसड़ी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मनरेगा में दर्जनों का नाम पर भ्रष्टाचार को तस्वीर देखने को मिल रहे हैं । हो रहे भ्रष्टाचार पर जिम्मेदार अधिकारी खामोश हैं। मामला गैसड़ी विकासखंड का ग्राम पंचायत रमवपुर थारु का है जहां पर 21 अप्रैल सूत्र ने बताया चेक मार्क पर कार्य चल रहे हैं जिसमें फर्जी मास्टर रोल भर भुगतान किया जा रहा है । ग्राम पंचायत में रनियापुर दूसरा ग्राम पंचायत रामवपुर तीसरा ग्राम पंचायत जानकीनगर चौथा ग्राम पंचायत विश्रामपुर में मनरेगा योजना के कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है। यहां कागजों में काम दर्शाया जाता है । ग्रामीण ने सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग रोकने के खंड विकास अधिकारी को मांग किया है इस संबंध में खंड विकास अधिकारी को कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।