भारत देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत

भारत देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत

निष्पक्ष जन अवलोकन ।मनोज अग्रहरी।

 मिर्जापुर | जनपद मिर्जापुर के क्षय विभाग द्वारा जनपद में जागरूकता कार्यक्रम, टीबी रोगी खोजी अभियान, मरीजों को पोषण पोटली आदि दिलाकर गोद कार्यक्रम तो किया ही जा रहा है, लेकिन अब जनपद में स्वस्थ हुए मरीज के बीच से टीबी बड़े पैमाने पर चैंपियन बनाने का एक नया अभियान प्रारंभ किया गया है।

उपरोक्त अभियान के तहत टीबी चैंपियन द्वारा वर्तमान में इलाज पर चल रहे मरीज को जागरूक करने एवं उन्हें साहस देते हुए मरीज एवं अन्य लोगों को अंधविश्वास से दूर करने का कार्य किया जाता है।

अभियान की शुरुआत  20 दिसंबर 2024 को मझवा विकासखंड अंतर्गत सीएचसी सभागार में मौजूद स्वस्थ हुए पूर्व मरीजों के बीच क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव के नेतृत्व में उन्हें टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर पर वर्तमान की सुविधाओं की जानकारी देते हुए आम जनमानस के इस कल्याणकारी कार्य में आगे आने का प्रस्ताव रखा गया, जिससे कि 2025 के टीबी समाप्ति के लक्ष्य को ससमय पूरा होते देखा जा सके।

मौजूद लोगों द्वारा अपने पूर्व के इलाज अनुभव के विषय में पूरी जानकारी देते हुए विभाग को आस्वस्थ किया गया कि इस रोग की समाप्ति में उनका पूरा सहयोग रहेगा।

प्रशिक्षण के दौरान क्षय विभाग से दुर्गेश कुमार रावत,प्रदीप कुमार, आशुतोष तिवारी, राम किशोर त्रिपाठी, धनंजय प्रसाद आदि मौजूद रहे।