जंगीगंज में ट्रेलर के चपेट में आई कार, बाल बाल बचे कार सवार
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।......
गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज बाजार में शुक्रवार को ओवर ब्रिज के पूर्वी छोर पर प्रयागराज से वाराणसी तरफ जा रही ट्रेलर के चपेट में आने से कार सवार बाल बाल बच गया। थोड़ी सी और लापरवाही होने से बड़ी घटना हो सकती थी। मौका पाकर ट्रेलर सहित चालक फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक ऊंज थाना क्षेत्र के सीकीचौरा बिछिया निवासी जय शंकर पाण्डेय (58) शुक्रवार की सुबह किसी काम से अपने कार से गोपीगंज जा रहे थे। और जंगीगंज बाजार में ब्रिज के पूर्वी छोर पर ज्योही पहुंचे कि प्रयागराज तरफ से आ रही ट्रेलर की चपेट में आ गई हालांकि ट्रेलर से कार का हल्का भाग ही छू सका और ट्रेलर वाराणसी तरफ चली गई। कार में बैठे जय शंकर पाण्डेय के हाथ में मामूली चोट लगी और उनकी कार भी छतिग्रस्त हो गई। बड़ी गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।