ई रिक्शा पकड़े जाने से दुखी होकर गरीब फूलचंद जायसवाल ने लगाई फांसी ।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट । थाना कोतवाली कर्वी अंतर्गत नगर पालिका विस्तारित क्षेत्र शास्त्री नगर वार्ड नंबर 21 के निवासी फूलचंद जायसवाल उम्र 45 वर्ष ने अपने ई- रिक्शा पकड़ जाने से दुखी होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा है। बताते हैं कि बुधवार की शाम करीब 6:00 बजे जब मृतक फूलचंद जायसवाल स्टेशन रोड से आ रहा था तो पीटीओ दीप्ति त्रिपाठी ने उसका ईरिक्शा पकड़ लिया और कागजात मांगे उसने कहा कि मैं यह रिक्शा अजय कुमार पत्रकार से खरीदा है कानूनी लिखा पढ़ी है वह कागज घर में रखा है, बाद में दिखा दूंगा लेकिन दीप्ति त्रिपाठी ने उसकी नहीं सुनी और उसका रिक्शा पकड़ कर कोतवाली में बंद कर दिया। इसके बाद मृतक अपना रिक्शा कोतवाली से छुड़वाने के लिए अपने मोहल्ले के सभासद शंकर यादव के पास गया सभासद ने रिक्शा छुड़वाने के लिए काफी पैरवी की, और पत्रकारों ने भी उसका रिक्शा छुड़वाने का प्रयास किया लेकिन उसका रिक्शा प्रशासन द्वारा छोड़ा नहीं गया। इस बात से वह दुखी था और बार-बार यह कह रहा था कि साहब मैं अभी कुछ दिनों पहले रिक्शा खरीदने के बाद 40000 की बैटरी लगवाया हूं । रिक्शा पकड़ गया अब मैं मर जाऊंगा यह बात कोतवाली में भी चिल्ला के वह कह रहा था लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी और वह इसी बात से कुपित होकर निराशा अपने घर लौट आया, रिक्शा पकड़ जाने के कारण वह बहुत टेंशन में था उसका कहना था कि इसके पहले भी उसका रिक्शा पकड़ गया था फिर वह पुराना रिक्शा लिया था जिसमें उसने 40000 की बैटरी कर्ज लेकर डलवाया था अभी उसका कर्ज चुक्ता नहीं हो पाया था और दूसरी बार रिक्शा पकड़ गया और रात में यह वेदना वह झेल नहीं पाया और आत्महत्या के लिए मजबूर हो गया । मृतक के दो छोटे बच्चे हैं घर में और कोई नहीं है, बच्चे अनाथ हो गए। पत्नी प्रीति व पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल है इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई पुलिस ने पहुंचकर फांसी में लटके शव को उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । मृतक के भाई बड़े कन्हैयालाल जायसवाल का आरोप है कि पीटीओ और पुलिस उसके सीज किए गए रिक्शा को छोड़ने के लिए 50000 की मांग रखी थी, जिससे मृतक और भी टेंशन में था, पुलिस प्रशासन की दबंगई और गरीब पर रहम न करने के कारण वह आत्महत्या करने को मजबूर हुआ है।