आगामी पी सीएस परीक्षा को सकुशल सचिता पूर्ण रूप से संपन्न जाने हेतु परीक्षा केंद्रों का डीएम एवं एसपी ने किया निरीक्षण,
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए साइनेज एवं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का डीएम ने दिया निर्देश।
निष्पक्ष जन अवलोकन। बदरूजमा चौधारी।
बलरामपुर । जनपद में 22 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली पीसीएस परीक्षा को सकुशल एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल एवं एसपी श्री विकास कुमार द्वारा तहसील सदर में बने परीक्षा केंद्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज , एमएलके पीजी कॉलेज एवं एमपीपी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम एवं परीक्षा कक्षों का जायजा लिया एवं सीटिंग अरेंजमेंट के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए साइनेज आदि लगाए जाने , पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, एसडीएम सदर संजीव कुमार यादव,चंदन पांडे व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे