आगरा में रात को हो रही हैं अजीब घटनाएं, सुबह उठते ही लोग हो रहे हैरान
निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार)। आगरा। आगरा के लॉयर्स कॉलोनी के लोग इन दिनों खौफ के साये में हैं. कॉलोनी में अजीबोगरीब घटनाएं हो रही हैं. लोग इन्हें काला जादू और टोटके से जोड़कर देख रहे हैं. दरअसल लॉयर्स कॉलोनी में खड़ी कारों पर अज्ञात बाइक सवार कलर फेंक कर जा रहे हैं. उनके घरों को भी निशाना बनाया जा रहा है. कारों पर कलर फेंकने की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. इसके बाद कॉलोनीवासी डर के साए में हैं. लोग समझ नहीं पा रहे हैं आखिरकार यह किसका कारनामा है. हद तो तब हो गई जब कॉलोनी के रहने वाले एक वकील का फोटो और उस पर लाल क्रॉस का निशान मिला. जिसके बाद लोगों का शक यकीन में बदल गया कि कोई उनके ऊपर ब्लैक मैजिक कर रहा है. हालांकि अब पीड़ित पुलिस में शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं.