अवैध खनन के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, पांच ट्रक सीज
निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार) आगरा। जिले में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सैंया थाना क्षेत्र के हाईवे पर पांच ट्रकों को पकड़कर सीज कर दिया। यह संयुक्त अभियान खेरागढ़ तहसीलदार, एसीपी व सैंया थाना प्रभारी और खनन अधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया। इस कार्रवाई ने अवैध खनन माफिया को कड़ा संदेश दिया है कि प्रशासन किसी भी सूरत में इस गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को खेरागढ़ तहसीलदार, एसीपी सैंया व थाना प्रभारी और खनन अधिकारी की टीम ने सैंया थाना क्षेत्र में हाईवे पर अवैध खनन सामग्री ले जा रहे ट्रकों की जांच की। इस दौरान पांच ट्रकों में अवैध खनन सामग्री पाई गई, जो बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन की जा रही थी। नियमों का उल्लंघन पाते हुए पुलिस और प्रशासन ने इन ट्रकों को मौके पर ही सीज कर दिया और सैंया थाने में खड़ा करवा दिया। इस अभियान में सैंया थाना प्रभारी और खनन अधिकारी की सक्रिय भूमिका रही। खनन अधिकारी ने मौके पर जांच करते हुए यह सुनिश्चित किया कि ट्रकों में लदी सामग्री अवैध है और नियमों का उल्लंघन किया गया है। सैंया थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालकों को पकड़ा और अवैध खनन सामग्री को जब्त करने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह अभियान प्रशासन और पुलिस की उस नीति का हिस्सा है, जिसमें अवैध खनन पर रोक लगाने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। ए.सी.पी सैयां,खेरागढ़ तहसीलदार, सैंया थाना प्रभारी और खनन अधिकारी ने अवैध खनन में संलिप्त लोगों को चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति यदि अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और राजस्व विभाग ने भी कहा है कि ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि अवैध खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके।