अंबियापुर में रोजगार सेवकों ने मानदेय को लेकर किया प्रदर्शन
निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। मंगलवार को उत्तर प्रदेश रोजगार सेवव वेलफेयर एसोसियेशन के तत्वावधान में मानदेय को लेकर रोजगार सेवकों ने अंबियापुर ब्लाक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में ब्लाक अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। जिसमें उन्होनें कहा कि हम समस्त ग्राम रोजगार सेवक आपके और शासन के निर्देश के क्रम में मनरेगा और उसके अलावा अन्य कार्यों का ईमानदारी पूर्वक अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में सपादित कर रहे हैं। उसके फलस्वरूप हम समस्त ग्राम रोजगार सेवकों को गत वर्ष 2023-24 और 2024-25 का लगभग 17 माह का मानदेय बकाया है। जो हमें रक्षाबंधन और दिवाली जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक त्यौहार पर भी नहीं मिल सका। अब होली का पावन पर्व भी नजदीक है। ग्राम रोजगार सेवकों को समय से समस्त बकाया मानदेय भुगतान कराने की कृपा करें। इस समय ग्राम रोजगार सेवक भुखमरी की कगार पर है। हम अपने बच्चों की फीस भी जमा नहीं कर सके हैं। जिस कारण बच्चों को विद्यालय में परीक्षा से वंचित किया जा रहा है। लम्बे समय से मानदेय ना मिलने के कारण हम समस्त ग्राम रोजगार सेवक कर्ज में डूब रहे हैं। इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हम समस्त ग्राम रोजगार सेवकों का बकाया मानदेय भुगतान कराने की कृपा करें। इस मौके पर अजय कुमार सिंह, सौदान सिंह, रंजीत सिंह, विनय कुमार, महेश पाल, भवानी सिंह, सुरजीत सिंह, शिवचरण, वीर सिंह, मुनीष कुमार आदि मौजूद रहे।