लो वोल्टेज बिजली कटौती व अधिकारियों के फोन न उठाने से नाराज भारतीय युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

लो वोल्टेज बिजली कटौती व अधिकारियों के फोन न उठाने से नाराज भारतीय युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी। निंदूरा/बाराबंकी। आपको बताते चले की फरियादियों के शिकायत का लगा रहता है अम्बार समस्यायों का चौबीस घंटो में निराकरण न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। भारतीय युवा संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष अनुज सम्राट के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने शुक्रवार को कुर्सी विद्युत उपकेंद्र एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन बावजूद इसके 18 घंटे में ग्रामीण क्षेत्रों को मात्र दो-चार घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। उसमें भी लो वोल्टेज के चलते विद्युत चालित यंत्र सो पीस बनकर रह गए हैं। जिसके चलते किसानों से लेकर व्यापारियों को समस्याएं उठानी पड़ रही है। एक ओर जहां बिजली न मिलने से किसानों को धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। तो वही व्यापारियों के प्रतिष्ठान बिजली न मिलने नुकसान उठाना पड़ रहा है। भीष्ण गर्मी में आम जनमानस रात मे जुगनू की तरह जागना पड़ता है। आरोप है कि उपकेंद्र पर अधिकारी उपस्थित नहीं रहते है। फोन करने पर उठाया नही जाता है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को सही सूचनाएं नहीं मिल पा रही है। इन सभी समस्यायों का चौबीस घंटो में निराकरण न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस मौके पर अनुज सम्राट,अवनेन्द्र अवस्थी,पंकज यादव,सचिन,श्रवन कुमार, प्रियांशु विश्वकर्मा,अनिल रावत, प्रदुमन कुमार,अनुज,सूरज मुकेश पाल,राहुल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।