06 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त को किया गया निरुद्ध
निष्पक्ष जन अवलोकन
विजय कुमार सैनी
संत कबीर नगर। जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पाक्सो एक्ट के मामले में अभियुक्त मुहम्मद नजीर उर्फ झिन्ना पुत्र शाह मुहम्मद थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । घटनास्थल पर थाना दुधारा व अन्य थाने की पुलिस ड्यूटी पर कई दिनों तक तैनात रही । घटनास्थल का उच्च अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण किया गया था व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था । इस घटना को लेकर गांव के आस पास के इलाके में लोक व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गयी थी महिलाएं/लड़कियां अपने घरों से निकलने में असुरक्षित महसूस कर रही थी, बच्चे स्कूल कॉलेज जाने से डर रहे थे । थाना दुधारा पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेजा गया था तथा विवेचना के दौरान समुचित साक्ष्य संकलन कर आरोप पत्र प्रेषित किया | जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर महेंद्र सिंह तंवर द्वारा थाना दुधारा पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध निरोधादेश पारित किया गया है ।