मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य सें 09 नमूना संग्रहित किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर 06 मार्च, 2025 आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी गाजीपुर के आदेश पर डॉ0 दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर/आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् गाजीपुर के निर्देशन में जनपद में आगामी होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य सें अभिसूचना आधारित प्रभावी विशेष अभियान चलाकर कुल 09 नमूना संग्रहित किया गया, जिसमेंदिनांक06.03.2025 को दुल्लहपुर गाजीपुर स्थित अरविन्द गुप्ता के प्रतिष्ठान से बेसन एवं बूॅदी का 01-01 नमूना, दुल्लहपुर गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स-अमन किराना स्टोर से पापड़ (षान्ति नव दुर्गा ब्राण्ड) का 01 नमूना, पारा बाजार गाजीपुर स्थित राजेष प्रजापति के प्रतिष्ठान से मिल्क केक का 01 नमूना, पारा बाजार गाजीपुर स्थित इन्द्रदेव के पनीर विनिर्माण इकाई से खोया एवं छेना का 01-01 नमूना, बाघीपुर नियर इण्डियन पेट्रोल पम्प स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स-षाष्वत मार्केटिंग से नमकीन, नवरतन मिक्स एवं नमकीन खट्टा मीठा (बालाजी बेफर्ष ब्राण्ड) का 01-01 तथा कन्फेषनरी कच्चा आम (ज्यॉय लैण्ड ब्राण्ड) का 01 नमूना लिया गया।संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।नमूना संग्रह की कार्यवाही सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर एवं गुलाबचन्द गुप्त वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षाअधिकारियों डॉ0 तूलिका शर्मा, राजीव कुमार सिंह, विरेन्द्र यादव, पंकज कुमार कन्नौजिया एवं अरविन्द प्रजापति की टीम द्वारा की गयी।