मनरेगा में फर्जीवाड़ा यहां कागजों में दिखाया जाता है कार्य

मनरेगा में फर्जीवाड़ा यहां कागजों में दिखाया जाता है कार्य

निष्पक्ष जन अवलोकन। बदरूजमा चौधरी। बलरामपुर। जिले के गैसड़ी विकास खण्ड में फर्जी मास्टर रोल भर कर भुगतान किया जा रहा है । ग्राम पंचायत। विशुनपुर कलां मैं मनरेगा योजना के कार्यों में बड़े पैमानों पर गड़बड़ी की जा रही है। जिले गैसड़ी विकासखंड के ग्राम पंचायत विशुनपुर कलां में सूत्र ने बताया चक मार्ग पर कार्य चल। रहा है जिसमें फर्जी मास्टर रोल भर भुगतान किया जा रहा है। ग्राम पंचायत विशुनपुर कलां में मनरेगा योजना के कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है। यहां कागजों में काम दर्शाया जाता है। ग्रामीणों ने सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग रोकने की खंड विकास अधिकारी से मांग किया है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अबनीद्र कुमार पाण्डेय का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।