बघौल में शराब ठेका का विरोध, ग्रामीणों ने की शिकायत

निष्पक्ष जन अवलोकन

बघौल में शराब ठेका का विरोध, ग्रामीणों ने की शिकायत

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरगनपुर का मजरा ग्राम बघौल के ग्रामीणों ने गांव में देशी शराब का ठेका बनाए जाने का विरोध करते प्रदर्शन किया। साथ ही अधिकारियों से गांव के निकट ठेका न खोलने की मांग की। गांव निवासी ऋषिपाल सिंह ने बताया गांव में एक शराब का ठेका बनने जा रहा है, जिसका समस्त ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। उनका मामना है कि शराब का ठेका गांव से एक किलोमीटर दूर बनना चाहिए। जिससे गांव के निकट मंदिर आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो सकती है। साथ ही गांव और आसपास क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में भी वृध्दि हो जाएगी। इसलिए ठेका गांव से एक किलोमीटर दूर बनाया जाए। ग्रामीणों को नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव और कोतवाल आरएस पुंडीर ने समझाया कि वह अपनी बात को लेकर डीएम के सामने रखे, जिससे की उनकी समस्या का समाधान हो सके। इस मौके पर मुकेश चंद्र, ऋषिपाल सिंह, अनीश पाल, रामरतन, श्यामपाल, हरदयाल, परमी, खेमकरन, लालाराम, दीपक कुमार, हरप्रसाद, रमेश चन्द, गंगा देवी, धनपाल, सुखवीर, मनोज कुमार, रणबीर, वेदप्रकाश, अमन, योगेन्द्र शाक्य, परमानन्द आदि मौजूद रहे।