जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ

जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ

अभियान का शुभारम्भ राजकीय इण्टर कॉलेज से श्रम एवं राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मनोहर लाल पंथ, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन एवं सदर विधायक रामरतन कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से संचारी रोगों से बचाव हेतु रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। मंगलबार को जनपद में संचारी रोगों के खिलाफ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा एवं दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस अभियान में सभी सहभागी विभागों से अपनी-अपनी गतिविधियां माइको प्लान के अनुसार गुणवत्ता युक्त एवं शत प्रतिशत् पूर्ण करने की अपील की, कि इस दौरान अन्तर्वि भागीय समन्वय स्थापित करते हुए शासन के निर्देशानुसार अभियान को संचालित किया जाये तथा नोडल अधिकारी डा० आर०एन० सोनी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस अभियान में नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा एवं सभी सम्बन्धित विभागों की साप्ताहिक रिपोर्ट का संकलन, मूल्यांकन तथा रिपोर्ट शासन को भेजने का उत्तरदायित्व निभाएगा। डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा० सौरभ सक्सेना ने बताया कि इस अभियान में संचारी रोग नियंत्रण हेतु विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जनपद वासियों को वेक्टर जनित रोगों, जलजनित रोगों के बचाव व रोकथाम के बारे में जागरूक किया जायेगा एवं दस्तक अभियान में आशाए एवं आंगनबाड़ी घर-घर भ्रमण कर बुखार, खांसी जुकाम आई०एल०आई० क्षय रोगी, कुष्ठ रोगी एवं कुपोषित बच्चों की सूची बनायेगीं तथा इसके साथ साथ आभा आईडी बनाने का कार्य भी करेगीं, संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में परिवारों जानकारी प्रदान कर जागरूकता फैलायेंगी। साथ ही 102/108 एम्बुलेन्स सेवा के बारे में भी बतायेंगी। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी बताया कि मलेरिया, डेंगू आदि वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु शहरी क्षेत्र में नगर विकास विभाग द्वारा नालियों की साफ-सफाई एवं फागिंग की जायेगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायती राज विभाग द्वारा नालियों की साफ-सफाई एवं गड्‌ढों को मिट्टी से भरा जायेगा। सहायक मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मच्छर जनित रोगों से बचने के लिए हर सप्ताह कूलर का पानी बदलते रहे, टायर व गमलों में पानी एकत्रित न होने दें, मच्छरों से बचने के लिए पूरी अस्तीन के कपड़े पहने, नियमित मच्छरदानी का उपयोग करें, दरवाजों व खिड़कियों में जाली लगवाये और यदि बुखार आता है तो तुरन्त सरकारी अस्पताल में जाँच एवं इलाज करायें। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहयोगी विभागों के अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज ललितपुर, डी०एम०सी० यूनीसेफ, एस०एम०ओ० डब्लू०एच०ओ० एवं मलेरिया निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।