पूरी गरिमा एवं भव्यता के साथ मनायी जाएगी गांधी जयंती, शान से लहरायेगा तिरंगा : जिलाधिकारी

गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, चित्र का अनावरण तथा गोष्ठियों का होगा आयोजन

पूरी गरिमा एवं भव्यता के साथ मनायी जाएगी गांधी जयंती, शान से लहरायेगा तिरंगा : जिलाधिकारी

शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरी, रैली एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन मलिन बस्तियों व ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान के साथ लगेंगे स्वास्थ्य शिविर गांधी जयंती के अवसर पर शराब की दुकाने बंद रहेंगी

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। आगामी 02 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती समारोह के आयोजन हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने निर्देश जारी किये हैं कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी शासन की गाइडलाइन के अनुरुप गांधी जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन करायेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि 01 अक्टूबर की रात्रि से शासकीय भवनों को प्रकाशमान किया जाएगा, 02 अक्टूबर को गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, चित्र का अनावरण तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, इसके साथ ही शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरी तथा सड़क सुरक्षा अभियान की रैली का आयोजन किया जाएगा। खेल विभाग द्वारा पैदल चाल प्रतियोगिता का आयेजन किया जाएगा तथा मलिन बस्तियों एवं ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान, वृक्षारोपण व स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर शराब की दुकाने बंद रहेंगी। कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर प्रातः 07 बजे समस्त शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन कराया जाएगा। 07ः45 बजे जिलाधिकारी द्वारा घण्टाघर स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जायेगा। प्रातः 09 बजे समस्त राजकीय भवनो एवं कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा महात्मा गांधी जी के बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण कर उनके जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा व जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा तथा विशेष रुप से निर्वलों एवं कमजोरों के कल्याण सम्बंधी अन्त्योदय की उनकी अवधारणा, एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बंध में उनके विचारों का परिचय दिया जाएगा, जिससे स्कूल व कॉलेजों में गांधीवादी जीवन-दृष्टि का प्रचार हो सके तथा गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिताओं व गोष्ठी आयोजित करायेंगे, जिसमें जातिगत भेदभाव से दूर रहकर समाज में समता, समरसता लाने पर बल दिया जायेगा, मानवाधिकारों की सुरक्षा तथा निर्बलों के उत्पीड़न को समाप्त करने के प्रति शासन की प्रतिबद्धता से जनसाधारण को अवगत कराया जायेगा। साथ ही महिलाओं की उन्नति के लिए गांधी जी के द्वारा दिखाये गये मार्ग का अनुकरण करायेंगे, साथ ही बालिका शिक्षा प्रसार, दहेज प्रथा की समाप्ति तथा महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देने के लिए सामाजिक चेतना पैदा की जाये तथा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से जनसामान्य विशेषकर महिलाओं को भिज्ञ कराने हेतु प्रभावी अभियान चलाया जाएगा। प्रातः 09ः15 बजे स्टेडियम से पैदल चाल प्रतियोगिता (05 कि0मी0 पुरुष तथा 03 कि0मी0 महिला) का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 09ः30 बजे मलिन बस्ती में सफाई कार्यक्रम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सफाई प्रोत्साहन कार्यक्रम व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया जायगा। सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों के परिसरों की सफाई करायेंगे तथा वृक्षारोपण भी किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक ग्राम में सफाई कार्यक्रम एवं सफाई कर्मचारियों का प्रोत्साहन किया जाएगा। उक्त के अतिरिक्त प्रातः 10 बजे जिला कारागार, 10ः15 बजे बाल गृह (बालक) दैलवारा, 10ः30 बजे मदर टेरेसा आश्रम पनारी, 10ः45 बजे राजकीय सम्प्रेक्षण किशोर गृह ललितुपर तथा 11 बजे जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय में फल वितरण किया जाएगा