जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) द्धारा राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन।।

महन्त  राम लखन दास महाराज  सदर विधायक, रामरतन कुशवाहा जिलाधिकारी, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्धारा फीता काटकर किया गया रक्तदान शिविर का शुभारंभ।।

जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) द्धारा राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन।।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजन शिविर में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित 20 रक्त वीरों ने किया शिविर में रक्तदान।। जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के द्धारा राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर रक्त केंद्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित 20 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सभी रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र और स्नेह चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समिति की तरफ से कई बार रक्त करने वाले रक्तदाताओं को और समस्त पत्रकार बंधुओ को स्नेह चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सदर विधायक राम रतन कुशवाहा और जिलाधिकारी ललितपुर ने कहा की 18 से 60 वर्ष तक के स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते है। और कहा की है रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और कई प्रकार की बीमारियां भी खत्म हो जाती है हमारे शरीर में नया खून बनता है हर 3 महीने के बाद हम द्वारा फिर से रक्तदान कर सकते हैं। मुख्य अतिथि के तौर पर श्री श्री 1008 तुवन मंदिर के महन्त राम लखन दास महाराज, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, अक्षय त्रिपाठी जिलाधिकारी रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर द्विजेंद्र नाथ प्रधानाचार्य स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय , डॉक्टर इम्तियाज अहमद मुख्य चिकित्साधिकारी ललितपुर, डॉक्टर मीनाक्षी सिंह मुख्य चिकित्सा अधिक्षिका स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर, श्रीमती सरला मुन्नालाल जैन अध्यक्षा नगर पालिका परिषद ललितपुर, दिनेश कुमार विश्वकर्मा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ललितपुर, राजीव बबेले "सप्पू" प्रेस क्लब अध्यक्ष, कौस्तुभ चौबे प्रबन्धक रॉयल एकेडमी ललितपुर, अजय जैन "साइकिल" भाजपा जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, जितेन्द्र राठौर "पार्षद" रहे। जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) की तरफ से अध्यक्ष दीपक राठौर, आशीष गोस्वामी, त्रिदेव दुबे "रोड़ा", सक्रिय सदस्य चन्दन सिंह अहिरवार, वरिष्ठ सक्रिय सदस्य कन्हैयालाल रजक, सक्रिय सदस्य बलराम राज, विशाल यादव, रियाज मंसूरी, साहिल महरौलिया, सुषमा भगवानदास साध रहे।