घर में घुसकर की मारमीट, चार पर हुई रिपोर्ट

निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशान्त जैन। बिल्सी(बदायूँ)। कोतवाली क्षेत्र के गांव करनपुर में होली के पर्व वाले दिन दोपहर ढाई बजे गांव निवासी टिंकू पुत्र सोहन पाल सिह के घर में के सामने गांव के अशोक, रितिक, सचिन, कृष्ण गोपाल गाली देने लगे। गाली देने का विरोध करने पर उक्त लोगों ने घर में घुस कर उसके पिता सोहनपाल के साथ लाठी डन्डे से मारपीट करने लगे। तभी उसकी पत्नी सरोज बचाने आयी तो उसे भी पकड पर पीटने लगे, जिससे उसके हाथ व सिर में चोट आयी है। इसके बाद घायलों का पुलिस ने मेडीकल परीक्षण कराया और रिपोर्ट आने पर आज चार आरोपियों के खिलाफ इसकी रिपोर्ट दर्ज की है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।