अधिकारी शिकायतकर्ताओं को न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए पूरी प्रतिबद्धता दिखाएं- जिलाधिकारी

अधिकारी शिकायतकर्ताओं को न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए पूरी प्रतिबद्धता दिखाएं- जिलाधिकारी

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)। सम्पूर्ण थाना दिवस का आयोजन कोतवाली उरई में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और प्राप्त 05 शिकायतों के त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और निष्पक्ष तरीके से किया जाए, ताकि फरियादियों को अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से जमीनी विवाद से जुड़ी शिकायतों पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे मामलों को सूचीबद्ध किया जाए और राजस्व तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष रूप से जांच कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करे।अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार ने थाना दिवस के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सभी छोटी-बड़ी शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए और तय समय सीमा के भीतर मौके पर जाकर उनका समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी शिकायत को भी गंभीरता से लिया जाना चाहिए, ताकि उन मामलों की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर एसएचओ अरुण कुमार राय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।