LUCC से पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ए एसपी को सम्बोधित ज्ञापन को सौपा गया

भाकीयू टिकैत के मध्यानचल प्रवक्ता बलराम यादव व मंडल प्रभारी फैसल मलिक के नेतृत्व मे सौंपा गया ज्ञापन

LUCC से पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ए एसपी को सम्बोधित ज्ञापन को सौपा गया

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/बाराबंकी। शनिवार दोपहर 2:00 बजे भारतीय किसान यूनियन टिकैत बाराबंकी के मध्यांचल प्रवक्ता बलराम यादव व मंडल प्रभारी फैसल मालिक के नेतृत्व में किसान परिवार जो (LUCC) के निवेशक व अभिकर्ताओं को न्याय और पुलिस प्रताड़ना से सुरक्षा दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने से पहले बलराम यादव ने कहा कि कंपनी के डायरेक्टर व मैनेजर तथा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी व प्रबंधक निवेशकों का पैसा वापस करने के लिए जिम्मेदार है। आज बेरोजगारी के दौर में किसान परिवार के बच्चे प्राइवेट कंपनियों में नौकरी व एजेंट बनकर काम करने के लिए मजबूर है। एक तरफ सरकार युवाओं को उनकी शिक्षा के अनुसार नौकरी नहीं दे पा रही दूसरी तरफ अगर वह किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य करते हैं। और अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। तो कंपनी द्वारा किए गए कु कृत्य का जिम्मेदार काम करने वाले मजदूर पेशा अभिकर्ता और निवेशकों को पुलिस अभियुक्त बना रही है। वही फैसल मलिक ने कहा की एक तरफ अभिकर्ताओं को निवेशक परेशान कर रहे हैं। जबकि निवेशकों को कंपनी द्वारा निर्गत जमा रशीद और बॉन्ड दिए तब तक सभी निवेशक संतुष्ट थे और कोई शिकायत नहीं थी किंतु आज जब कंपनी द्वारा भुगतान बंद किया गया तो तमाम निवेशक अभिकर्ताओं को जान से मारने की उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और जबरन पैसा वसूलने की धमकी देते हुए साथ ही पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर जबरन वसूली का दबाव बनाते हैं। जिसमें पुलिस भी शामिल रहती है। संगठन की मांग है कि अभिकर्ताओं को परेशान करने के बजाय यदि पुलिस कंपनी के डायरेक्टर्स के विरुद्ध कार्यवाही करे और मुकद्दमा पंजीकृत कर पैसा वापिस कराने की कार्यवाही करनी चाहिए। वही किसान नेता लालजी यादव ने कहा कि पुलिस निवेशकों व अभिकर्ताओं का शोषण बंद कर कंपनी के मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही करे और सभी का पैसा वापिस कराए अन्यथा भारतीय किसान यूनियन शीघ्र आंदोलन करेगी। वहीं तहसील अध्यक्ष, नवाबगंज मोहम्मद रियाज ने कहा कि कल तक यही कंपनी के ATM/ एम्बुलेंस का शुभारंभ पूर्व मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी एकता सिंह (IAS) ने किया था और अधिकांश कंपनी के कार्यक्रमों में तमाम विभागों के जिसमें पुलिस विभाग के भी वरिष्ठ अधिकारी आते जाते थे। किंतु कोई समस्या नहीं थी आज जब कंपनी ने धोखा दिया है तो उल्टा प्रशासन कंपनी द्वारा शोषित अभिकर्ता और निवेशकों को परेशान कर रही है। हम सभी की मांग है कि प्रशासन कंपनी के डायरेक्टर व सोसाइटी के अध्यक्ष व पदाधिकारियों के विरुद्ध कारवाही करनी चाहिए। इस अवसर पर अमित कुमार,वीरेंद्र कुमार,इमरान मालिक,प्रदीप कुमार,रामानंद,सुनील कुमार,आलोक विश्वकर्मा,आसिया बानो,उपेंद्र कुमार, माया देवी,शकील,महेश प्रसाद, मोहम्मद कलीम उर्फ मुनिया, इंदल कुमार,महेश प्रसाद, सुरेश चंद्र,विवेक पाल,नन्हेंलाल, गुड़िया,अनिल वर्मा,रिंकू वर्मा, राजेश कुमार,सेवाराम, जयकरन अवस्थी,आशीष कुमार,प्रमोद कुमार,गणेश प्रसाद,पवन राठौर आदि सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।