सूर्या परिवार करेगा टॉपर छात्र-छात्राओं का सम्मान, तैयारियां पूरी
*पुरस्कार वितरण के साथ शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन और एंट्रेंस एग्जाम भी होंगे आयोजित
निष्पक्ष जन अवलोकन
विजय कुमार सैनी
ब्यूरो चीफ
संत कबीर नगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खलीलाबाद में कल एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही वार्षिक रिपोर्टिंग, शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन और प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन होगा। विद्यालय प्रशासन ने इस विशेष कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने तैयारियों का निरीक्षण किया और कार्यक्रम की रूपरेखा की समीक्षा की। रैंकर्स को मिलेगा सम्मान, नए सत्र में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा अनिवार्य हर साल की तरह इस बार भी सूर्या ग्रुप मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित करेगा। साथ ही नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस एग्जाम) का भी आयोजन किया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि वार्षिक रिपोर्टिंग के दौरान अभिभावक अपने बच्चों का रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, जो छात्र-छात्राएं अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, वे विद्यालय पहुंचकर पंजीकरण कर सकते हैं और प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। 2 अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत, 11वीं के छात्रों को मिलेगा फ्री टेबलेट विद्यालय प्रशासन ने घोषणा की है कि 2 अप्रैल से नए सत्र की कक्षाएं शुरू होंगी। इस बार भी 11वीं में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों को निशुल्क टेबलेट वितरित किए जाएंगे, जिससे उनकी डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। विद्यालय परिवार इस आयोजन को खास बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।