सरयू नदी की बाढ से प्रभावित गांवों का राजस्व, ब्लाक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी गांवों में पंहुच कर निरीक्षण किया
निष्पक्ष जन अवलोकन । अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। सरयू नदी के निरंन्तर बढ रहे जल स्तर से तराई क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने की जुगत में जुटे राजस्व प्रशासन, ब्लाक प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी बाढ क्षेत्र के गांवों को पंहुच कर ग्रामीणों को बांध पर रुकने की कर रहें हैं बात। बताते चलें कि सरयू नदी में शारदा बैराज और गिरिजा बैराज से गत दिवस छोडे गये करीब 4 लाख क्यूसेक पानी ने तराई क्षेत्र के सोंधवा बबुरी कुंडवा परसा सिरौलीगुंग,कोठीडीहा सनांवा कहारनपुरवा टेपरा कुर्मिन टेपरा पासिन भौंरीकोल तेलवारी करोनी इटहुवा पूरब गोबरहा सरांय सुर्जन आदि गांवों में बाढ के पानी ने हाहाकार मचाते हुए अलीनगर रानीमऊ तट बांध के भीतर बसे सभी गांवों में पानी पहुंच कर अलीनगर रानीमऊ तट बांध तक पानी भर गया है। एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय, श्वेताभ सिंह अवधेश कुमार,रामकरण रावत हिमांशू वर्मा अश्वनी कुमार आदि लेखपाल कानून गो, लेखपाल तथा ब्लाक सिरौलीगौसपुर के सचिव राजेश कुमार रावत ने सोंधवा आदि गांवों में बाढ का निरीक्षण कर ग्रामीणों को बांध पर रुकने के निर्देश दिए हैं।उधर उपजिलाधिकारी ने बाढ से प्रभावित गांवों में नावों की ब्यवस्था लेखपाल व ग्राम प्रधानों के माध्यम से करवा दी है। राजस्व ब्लाक एंव पुलिस प्रशासन बाढ की स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद दिख रही है।