सभी लोग हर त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाएं
निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। बृहस्पतिवार को स्थानीय कोतवाली में रमजान माह और होली पर्व को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता और कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से सभी त्योहारों को मनाने की अपील की। तहसीलदार ने कहा सभी लोग भाईचारे के साथ त्यौहार बनाए और किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा को ना डालें अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोतवाल ने कहा कि त्योहारों पर हुड़दंग करने वालों को चिन्हित कर लिया गया है। अगर किसी भी प्रकार का माहौल खराब करने की कोशिश की तो उन्हे बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर पूर्व चैयरमेन ओमप्रकाश सागर, क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य, इंतजार अली, अशोक कुमार, शैलेंद्र सिंह, मौलाना असरारुल हक, दीपक चौहान, मुजाहिद खान, हैदर अली खान, मनोज कुमार, सुरेशपाल, लक्ष्मण शर्मा, सरताज अल्वी, अरविंद गुप्ता, सूर्यप्रकाश देवल, इकरार अहमद आदि मौजूद रहे।