विराट दंगल का किया गया आयोजन,पहलवानों ने दिखाए दमखम

विराट दंगल का किया गया आयोजन,पहलवानों ने दिखाए दमखम

निष्पक्ष जनअवलोकन (अजय रावत) 

बाराबंकी/सिरौलीगौसपुर। बदोसराय के अशर्फीलाल यादव मांटेसरी स्कूल में अखिल भारतीय विराट दंगल का आयोजन किया गया। विश्व में कई पहलवान ने अपने दमखम दिखाया बारिश हो जाने के कारण दंगल का कार्यक्रम पूरा नहीं हो सका। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे महंगी कुश्ती 3100 रुपए की रही जिसमें हरियाणा के सोनू व लाठी बाबा के मध्य संघर्ष हुआ जिसमें हिमाचल प्रदेश के लाठी बाबा ने विजय प्राप्त की। वहीं दूसरी कुश्ती 2100 रुपए की हुई जिसमें कलियर शरीफ के मोनिस बाबा दिल्ली के सोनू को पछाड़ कर बाजी मारी। तीसरी कुश्ती 1100 रुपए का इनाम रखा गया जिसमें हरियाणा के शिवम मिश्रा व दिल्ली के मोंटी के मध्य हुई जिसमें मोंटी ने शिवम मिश्रा को धूल चटाकर विजय हासिल किया। चौथी कुश्ती सहारनपुर के गौरव व मूर्ति के मध्य हुई जिसमें मोंटी ने इसमें भी विजयी रहे।