रैपिड एक्शन फोर्स के जवानो ने दिखाया अपना दम अफवाह फैलाने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही
निष्पक्ष जन अबलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी।रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के बूटों की धमक से दिखाया अपना दम अफवाह फैलाने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही कस्बा वासियो में सुरक्षा की भावना जगाने तथा अराजक तत्वों को गड़बड़ी करने पर अंजाम पहुंचाने का का कड़ा सन्देश देने के उद्देश्य से शुक्रवार की दोपहर रैपिड एक्शन फोर्स के दर्जनों जवानों ने स्थानीय पुलिस बल के साथ कम्पनी कमाण्डर व कोतवाल धीरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कस्बे के ब्लाक चौराहा,जोशीटोला,सट्टी बाजार,बेलहरा चौराहा,मुंशीगंज सहित नगर के अन्य मार्गों पर कम्पनी के साथ पैदल मार्च किया। इसी तरह थाना मोहम्मदपुर खाला, कुर्सी और बड्डूपुर में आर पी एफ प्रयागराज से कमांडेंट मनोज कुमार गौतम के मार्गदर्शन में व सहायक कमांडेंट राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बाराबंकी जिले में आई हुई एक प्लाटून आम जनमानस में सुरक्षा की भावना पैदा करने तथा परिचतिकरण अभ्यास हेतु पुलिस अधिकारियों द्रुत कार्य निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, निरीक्षक अरुण कुमार व पुलिस के जवानों के साथ के साथ क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च किया।