मानक भीन निर्माण कार्य चल रहा है मोतीपुर सेमरी में आरसी सेंटर का काम

मानक भीन निर्माण कार्य चल रहा है मोतीपुर सेमरी में आरसी सेंटर का काम

निष्पक्ष जन अवलोकन। बदरूजमा चौधारी। पचपेड़वा जनपद बलरामपुर के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री स्वयं समय-समय पर अपना ध्यान प्रशासन को दिलाते रहते हैं और खास कर पचपेड़वा इमलिया करोड़ क्षेत्र तो उनका विशेष नजर में है इसके बावजूद क्षेत्र में हो रही निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री इस्तेमाल से सरकार की मनसा पर पानी फेर रहे हैं बताते चल की जनपद के ग्राम पंचायत धमोली नाली निर्माण बनाने का कर चल रहा है जिसमें मनमानी तरीके से पीला और ईट के साथ मानक भिन ग्रे सीमेंट रेत का प्रयोग किया जा रहा है संदर्भ में जब संबंधित अधिकारियों की जानकारी से जानकारी चाहिए गई तो एक दूसरे पर डालते रह यहां तक की कर करने वाले करें कराई संस्था का भी पता नहीं चल सका ऐसे में स्थानीय लोगों ने मानक भीन निर्माण कार्य की जांच जिला प्रशासन से करने की मांग की है संवाददाता फोन पर संपर्क किया गन्नू मास्टर प्रधान से तो उन्होंने कहा खबर छापते रहो फर्क नहीं पड़ेगा हमें की काम का