भदोही में छात्रों ने मनाया संतोष सर का जन्मदिन

भदोही में छात्रों ने मनाया संतोष सर का जन्मदिन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अनिल तिवारी।

 भदोही। गोपीगंज में स्थित भारत भारती इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को अध्यापक संतोष कुमार तिवारी का कॉलेज के छात्रों ने बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से जन्मदिन मनाया। इस मौके पर छात्रों ने केक काटकर अध्यापक का जन्मदिन मनाया और तमाम उपहार भी दिया, कॉलेज के सभी अध्यापकों को मिठाई का भी वितरण किया गया। जन्मदिन के मौके पर अध्यापक संतोष कुमार तिवारी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन्मदिन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण दिन हैं, जो हमें कुछ न कुछ सीखने का मौका देता हैं, कहा कि जीवन में हमेशा सीखने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। इस दौरान अध्यापक संतोष कुमार तिवारी ने अपने जीवन के तमाम चीजों के बारे में बच्चों के साथ शेयर किया, कुछ बच्चों ने तमाम सवाल भी पूछे जिसका जवाब भी दिया गया। अध्यापक के जन्मदिन पर सभी बच्चों को टॉफी का भी वितरण किया गया। कॉलेज के अन्य अध्यापकों ने अध्यापक संतोष कुमार तिवारी को भी जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें दी। मालूम हो कि अध्यापक संतोष कुमार तिवारी बच्चों में काफ़ी लोकप्रिय हैं, कॉलेज के छात्र और छात्राएं संतोष कुमार तिवारी के पढ़ाने के तरीके और व्यवहार से काफ़ी प्रभावित रहते हैं।