पीएम सूर्यघर के व्यतिगत और प्राकृतिक लाभ की परियोजना अधिकारी ने दी जानकारी

पीएम सूर्यघर के व्यतिगत और प्राकृतिक लाभ की परियोजना अधिकारी ने दी जानकारी

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर।नगर पालिका के प्रधान कार्यालय पर सभासदों,पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ नेडा के परियोजना अधिकारी राजीव सिंह ने बैठक कर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के व्यतिगत और प्राकृतिक लाभ की जानकारी दी।बैठक में परियोजना अधिकारी ने कहा कि सोलर पैनल लगाने से आपको बिजली बिल देने से छुटकारा मिल जायेगा और प्राकृतिक रूप से सोलर पैनल से अपने घर को रोशन कर सकेंगे।सोलर पैनल लगाने के लिए के केंद्र और राज्य सरकार द्वारा भारी सब्सिडी दी जा रही है,लगभग एक लाख आठ हजार रुपए तक की भारी सब्सिडी दी जा रही है।बैठक में कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव ने कहा कि सूर्य भगवान की रोशनी से सोलर पैनल के माध्यम से अपने घरों को जगमग करे।सरकार द्वारा भारी सब्सिडी दी जा रही है,जिसे नगर की जनता अपने नजदीकी कैंप पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाए। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने बिजली के बिल का नंबर और मोबाइल नंबर लाना आवश्यक होगा।आज विंध्याचल में तीस लोगो का रजिस्ट्रेशन किया गया है,इसके साथ कैंप में कर जमा करने के लिए कर समाहर्ता भी मौजूद रहेंगे।नगर की जनता अपने बकाए कर का भी भुगतान कैंप पर जाकर कर सकती है।कल चेतगंज वार्ड के इमामबाड़ा पानी टंकी और यूसुफ इमाम स्कूल में कैंप लगाया जायेगा।इस मौके पर सभासद राम यादव,ऋषभ जायसवाल,अजय मोदनवाल,कमलेश मौर्या,शरद सरोज,धीरज सोनकर,श्री किशन कसेरा,सत्यनारायण जायसवाल,रूपेश यादव,रमन सिंह,राजकुमार दुबे,कर अधीक्षक सरदेंदु सिंह,जलकल अभियंता ओमप्रकाश राम, जेई आशीष यादव,राजस्व निरीक्षक अनिल जायसवाल, राजित यादव,संजय पटेल,सौरभ कुमार,आनंद कसेरा,राकेश गुप्ता,विक्की मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।