नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की मौत
निष्पक्ष जन अवलोकन। सूरज कुमार। झाँसी - नसबंदी कैंप में ऑपरेशन के बाद बुधवार सुबह महिला की मौत हो गई। नाराज परिजन भड़क गए और लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया। पुलिस के कार्रवाई का भरोसा दिलाने पर मामला शांत हुआ। बड़ागांव के शंकरगढ़ गांव निवासी सुमन कुशवाहा (28) पत्नी मनोज कुमार ने मंगलवार को नसबंदी कैंप के दौरान ऑपरेशन कराया था। परिजनों के मुताबिक ऑपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। वह लोग तुरंत उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुमन के पिता भानसिंह कुशवाहा ने बताया कि 14 साल पहले बेटी सुमन की शादी हुई थी। 3 बेटियों के बाद एक साल पहले सुमन ने बेटे को जन्म दिया था। बड़ागांव में नसबंदी ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा दिया। मंगलवार शाम करीब 5 बजे बड़ागांव सीएससी में कैंप में सुमन का नसबंदी ऑपरेशन हुआ। बुधवार सुबह उसकी मौत से नाराज बड़ागांव थाने पहुंच गए। कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर लिया। कार्रवाई का भरोसा देने पर वह शांत हुए।