नवागत सीओ संजीव कुमार ने संभाला चार्ज
निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। बिसौली में तैनात पुलिस क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार को एसएसपी डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने एक बार फिर से बिल्सी सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि महाकुंभ से वापस आए सीओ सुनील कुमार को फिर से बिसौली भेजा गया है। संजीव कुमार ने मंगलवार की दोपहर उन्होनें यहां कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वह मूलत: दिल्ली के रहने वाले है। उन्होने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप जनता की समस्याओं का समय पर निराकरण करना ही उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र में अपराधों को कंट्रोल करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र में अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़कर शीघ्र जेल भेजा जाएगा। ताकि क्षेत्र में कोई भी आपराधिक घटनाएं न होने पाएं। इस मौके पर अखिलेश कुमार, मंजीत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। बताते है कि विगत अगस्त माह में यहां एक माह के लिए तैनाती रह चुकी है।