देवभूमि उतदेवभूमि उत्तराखंड में देश की पहली निःशुल्क हेली एंबुलेंस सेवा ऋषिकेश एम्स में प्रारंभ
निष्पक्ष जन अवलोकन। भरत सिंह रावत। देहरादून । देवभूमि उत्तराखंड के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में आपातकाल स्थिति को देखते हुए मरीज और उसके तीमारदार हेतु स्वास्थ्य क्षेत्र में यह निःशुल्क हेली एम्बुलेंस सराहनीय प्रयास है, यह विशेषकर दुर्गम पहाड़ों हेतु वरदान साबित होगी यह हेली एम्बुलेंस इमरजेंसी हेतु निःशुल्क सेवा है , पेशेंट डॉक्टर्स के रेफरल से ही इमरजेंसी कंडीशन और किसी गंभीर स्थिति में इस सेवा का लाभ ले सकते हैं । देवभूमि उत्तराखंड में जरूरतमंद इमरजेंसी पेशेंट हेतु यह हेली एम्बुलेंस हर समय निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। हेली इमरजेंसी मेडिकल सर्विस (HEMS) के नोडल अधिकारी एवं इंचार्ज उत्तराखंड डॉक्टर मधुर उनियाल जी हैं , जिनकी सोच ,मेहनत और अथक प्रयासों से भारत का यह पहला एम्स ऋषिकेश और पहली हेली एंबुलेंस सेवा उत्तराखंड में प्रारंभ हुई है जिसका टोल फ्री नंबर 1800 1804278, है एवं व्हाट्सएप नंबर 9084670331 मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी हेतु उपलब्ध किया गया है।