डीएम की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी आयोजित

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने पांच वर्ष से अधिक पुराने चेक डैमों की मरम्मत कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सभी मरम्मत कार्य पूरे किए जाएं ताकि जल संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। जिलाधिकारी ने शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय भवनों पर रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना में धीमी प्रगति को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस योजना को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि वर्षा जल संग्रहण और भूजल रिचार्ज की महत्ता को बढ़ावा दिया जा सके। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत गहरे और मध्यम गहरे नलकूपों के निर्माण कार्य की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने और नलकूप निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। वर्षा जल संचयन योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। उन्होंने इस योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि तालाबों का जीर्णोद्धार जल संकट से निपटने में सहायक होगा।