जयंत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 40 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा

जयंत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 40 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा

सोनू वर्मा सिंगरौली/जयंत:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री के निर्देश व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शक नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस० परस्ते के सात़त निगरानी थाना प्रभारी बिंद नगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जयंती श्री सुधाकर सिंह परिहार द्वारा अपनी टीम के साथ कुल 40 लीटर देशी एवं बियर कीमती 11000 रुपए शराब की गई जप्त! प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दौरान कस्बा भ्रमण दिनांक 19.12.2024 को सूचना मिली कि जैतपुर जयंत में एक व्यक्ति देसी एवं बियर शराब लेकर बिक्री हेतु जा रहा है सूचना के तस्दीक हेतु चौकी प्रभारी जयंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे देखें तो एक व्यक्ति हाथ में एक पिट्टू बैग तथा एक बैग के दिए मिल जिसे पड़कर पूछताछ की गई जो अपना नाम राहुल कुमार वैश्य पिता राज नारायण वैश्य उम्र 21 वर्ष निवास ओडगडी थाना बरगवां हाल जैतपुर चौकी जयंत थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया जिस के कब्जे में कुल 40 लीटर देशी एवं बियर शराब की नीति ₹11000 की जब तक की जाकर मौके पर वैधानिक कार्रवाई कर अपराध को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी जयंत उनि० सुधाकर सिंह परिहार, संउनि० राजवर्धन सिंह, राजेश द्विवेदी, श्याम बिहारी, प्र०आर० कुणाल सिंह वीरेंद्र पटेल सुनील मिश्रा एवं आर ० प्रकाश सिंह की सराहनीय भूमिका रही