जनपद को मिले 08 ग्राम पंचायत व 01 ग्राम विकास अधिकारी
जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी ने बांटे नियुक्ति पत्र, पाकर खिले नवनियुक्त कार्मिकों के चेहरे
जिम्मेदारीपूर्वक और जनकल्याण के भाव के साथ कार्य करें नवनियुक्त कार्मिक :
सदर विधायक नव नियुक्त कार्मिक उदाहरण बनकर समाज के सामने अपनी अच्छी छवि प्रस्तुत करें :
जिला पंचायत अध्यक्ष अपने कार्यकाल में बेहतरीन कार्य करके दिखाएं : डीएम
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1,526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) एवं 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कलैक्ट्रेट सभागार ललितपुर में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में दिखाया गया। कलैक्ट्रेट सभागार में सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, एमएलसी प्रतिनिधि अतुल निरंजन एवं जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा जनपद ललितपुर में नवनियुक्त 08 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों व 01 ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। लखनऊ से प्रसारित लाइव टेलीकास्ट में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए, मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बताया गया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा मिशन रोजगार के अन्तर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरण किया जा रहा है। दीपावली के पर्व पर इससे अच्छा उपहार नहीं हो सकता। बिना किसी भेदभाव के सभी को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने समस्त चयनित कार्मिकों को बधाई देते हुए उनकी भूमिका को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में बिना किसी भेदभाव के सरकारी भर्तियां पारदर्शी ढंग से की जा रही है। युवाओं के उज्जवल भविष्य के माध्यम से ही उ.प्र. को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के पथ पर आगे ले जाना है। प्रदेश सरकार उसको बरकरार रखने के लिए कृत संकल्प है। कलैक्ट्रेट ललितपुर में आयोजित कार्यक्रम में मा0 सदर विधायक ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश में पारदर्शी व्यवस्था के अन्तर्गत चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई है। आप सभी ने अपनी योग्यता के बल पर इस स्थान को प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त कार्मिक अपना कार्य जिम्मेदारीपूर्वक और गंभीरता के साथ करें। वर्तमान सरकार पूरी पारदर्शिता का साथ कार्य करती है, आज आपको आपकी तपस्या का फल मिला है। संकल्प लें कि हम सब मिलाकर जनपद को विकास के एक नए आयाम पर ले जायेंगे। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आपको सौंप गए कार्यों में आप खरे उतरेंगे। उन्होंने पूरी उम्मीद जताई कि नव नियुक्त कार्मिक उदाहरण बनकर समाज के सामने अपनी अच्छी छवि प्रस्तुत करें एवं लोगों के विश्वास पर खरे उतरे। जिलाधिकारी ने कहा कि आज जनपद को 08 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों व 01 ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) मिले हैं, जो विभागीय कार्यों को गति प्रदान करते हुए जनपद के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। वर्तमान सरकार निरंतर रोजगार के अवसर सृजित कर रही है, पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को सरकारी सेवा करने का अवसर मिल रहा है। सभी नवनियुक्त कार्मिकों को बधाई देते हुए ईमानदारी व शासन की मंशानुरुप कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आपको एक अवसर मिला है, लोगों के बीच में अच्छी छवि बनाएं। कोई गलत कार्य न करें। अपने कार्यकाल में बेहतरीन कार्य करें जिससे लोग आपको अच्छाई के लिए याद करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी शुभान्शु सोनकर उपस्थित रहे।