जंगल में भारी मात्रा में गोवंश के अवशेष मिलने से गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश

जंगल में भारी मात्रा में गोवंश के अवशेष मिलने से गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा। 

मथुरा/वृंदावन-जंगल में भारी मात्रा में मिले गोवंश के अवशेष, गौ रक्षक दलों में भारी आक्रोश मथुरा में दिनांक 13 12 2024 को पी.एम.बी पॉलिटेक्निक के पास के जंगलों में भारी मात्रा में गोवंश के अविशेष मिलने से गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं मैं भारी आक्रोश हो गया। कार्यकर्ताओं ने जाम लगाकर मथुरा प्रशासन से गोवंश अमृत फेके जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। आपको बता दें कि मथुरा मार्ग पर निजी गौशाला संचालित हो रही है। मृतक गोवंश को सुनरख खादर स्थित भू समाधि नहीं दे रहे थे। और जंगल में फेंक रहे थे।जिसके मृतक गोवंश की भारी दुर्दशा हो रही है। जिसे देखकर गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता में भारी रोष उत्पन्न हो रहा है। कार्यकर्ताओं ने मथुरा प्रशासन से निजी गौशाला संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। वही जाम की सूचना पाकर सीओ सदर संदीप कुमार सिंह, सहायक आयुक्त अनुज कुमार कौशिक को वृंदावन थाना और जेत थाने की पुलिस पहुंची