गुरु घासीदास जी का जन्मोत्सव समारोह मनाया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। योगेश जायसवाल लखनऊ। ग्राम सभा भरसावां, मोहनलालगंज, लखनऊ में बाबू जगजीवन राम नेशनल फाउंडेशन के आदेशानुसार दिशा मानव कल्याण एवं उत्थान समिति, लखनऊ द्वारा18.12.24 को महान संत गुरु घासीदास जी का जन्मोत्सव समारोह मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार उपाध्याय, सचिव बृजेश कुमार तिवारी, ग्राम प्रधान प्रेम कुमार यादव और प्रधानाचार्य जी द्वारा दीप जलाकर कार्यकर्म का शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर गुरु घासीदास जी के जीवन पर शुभम वर्मा, दिलीप कुमार, दिव्या, मंगेश लता, रश्मि जी आदि विभिन्न वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया तथा सेमिनार, भजन, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा लोकगायन प्रस्तुत किया गया l दिशा आंचल, रागनी, दृष्टि, दिव्यांशी आदि ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया गया सवितापाल, इकराबनो, राज, आकाश, शिवांशी, आराध्य, हर्षिता, शुभ, अंकुश, सावित्री, सरोजनी, तेज प्रताप, आदिव्य शर्मा द्वारा निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर ग्राम प्रधान भरसाव तथा सम्मानित ग्रामवासी व विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार यादव, शिक्षक पीयूष त्रिपाठी, अजय कुमार, शिक्षिका शशि त्रिपाठी, ऊषा देवी, संतोष कुमारी, यग्यवती देवी, की उपस्थित सराहनीय रही। प्रधानाचार्य जी के द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कार तथा लंच वितरण कराया गया संस्था के अध्यक्ष द्वारा आए हुए अतिथियों को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा अंत में समारोह में आए हुए सभी लोगो का धन्यवाद किया गया।