खड़ी हुई बाइक को हटाने के चक्कर मे तीखी कहा सुनी के बाद में दो पक्षों मे जमकर हुई लाठी डंडो से मारपीट मामला पहुंचा थाने मुकदमा हुआ दर्ज
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। कस्बे के मोहल्ला इन्दिरा नगर में दो पक्षों के बीच रास्ते में खड़ी बाइक को हटाने को लेकर मारपीट हो गयी। जिसमें दोनो पक्षों से आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए फतेहपुर समुदायिक केंद्र भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला इन्दिरा नगर निवासी मोहम्मद आलम के घर पर शुक्रवार को सटरिंग का कार्य चल रहा था। जिसके पास में रास्ते पर सरवरी के लड़के तालिब की बाइक खड़ी थी। आलम ने बाइक को रास्ते से हटाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में कहा सुनी शुरू हो गयी देखते ही देखते दोनो तरफ से लाठी-डन्डों से जमकर मारपीट होने लगी। इस दौरान एक पक्ष के आलम,मन्नू,चन्दन समीर व दूसरे पक्ष के तालिब,अलीम, हारून व कलीम को गम्भीर चोटे आयी। इस सम्बन्ध में कोतवाल धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना में दोनो पक्षों की तरफ से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।