कस्बा बदोसरांय में गैगेस्टर मामले में सीज 50 दुकानों में 40 दुकाने नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय ने न्यायालय के आदेश पर खुलवाई
निष्पक्ष जन अवलोकन । अजय रावत। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। एक वर्ष पूर्व कस्बे की एक मार्केट की सील की गई चालीस दुकानों को जिलाधिकारी के निर्देश के बाद खोल दिया गया है। पिछले वर्ष अप्रैल माह में बदोसराय की करीब 50 दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया था यह सभी दुकानें जुल्फी मियां की बताकर प्रशासन ने सील करवाया था सील की गई दुकानों में ईश्वर शरण मौर्य की दो संगीता की तीन इकबाल मेहंदी की 12 वीरेंद्र वर्मा की 12 अरुण गुप्ता की पांच तथा हाजी मुश्ताक की दुकानें शामिल थी। इन सभी दुकानदारों ने जिलाधिकारी के न्यायालय पर एक याचिका दाखिल करके अपनी दुकान होने के सारे कागजात पेश किए थे उसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश के बाद बुधवार को नायब तहसीलदार दिनेश पांडे पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर दुकानों को मुक्त किया। इस मार्केट की अभी दस दुकानें सील हैं क्योंकि इसके संबंध में किसी ने अपना दावा पेश नहीं किया था। इस दौरान लेखपाल संदीप कुमार एवं सभी दुकानदार मौजूद थे।